लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत के सभी स्कूलों में मास्क अनिवार्य

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। खबर के अनुसार लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत समेत सात जिलों के सभी स्कूलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते एनसीआर के गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत और बुलंदशहर के अलावा लखनऊ के सभी विद्यालयों में शिक्षकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया हैं। 

बता दें की माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इन जिलों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया हैं की वो अपने स्कूल में कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन कराये। सभी विद्यार्थियिों को हैंडवाश या हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही स्कूल में प्रवेश दें। 

विभाग ने सभी स्कूलों में कोरोना प्रोटोकाल की निगरानी और पालन कराने का दायित्व जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक और मंडल में संयुक्त शिक्षा निदेशक को दिया हैं। साथ ही साथ नोडल अधिकारी भी नामित करने को कहा गया हैं।

0 comments:

Post a Comment