बिहार में इन लोगों को 3600 रुपए सालाना पेंशन देगी सरकार

पटना : बिहार में रहने वाली विधवा महिलाओं को नीतीश सरकार 3600 रुपए सालाना पेंशन देगी। इसके लिए बिहार सरकार लक्ष्मी बाई सोशल सिक्योरिटी योजना का क्रियान्वयन कर रही है। इस योजना के तहत विधवा महिलाएं हर महीने 300 रुपया प्राप्त कर सकती हैं।

खबर के अनुसार पति की मौत के बाद बिहार में कई गरीब मरीजों को परिवार चलाने में आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लक्ष्मी बाई सोशल सिक्योरिटी योजना शुरू की हैं। विधवा महिलाएं इसके लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें की इस योजना का लाभ लेने के लिए सालाना आय 60 हजार से कम हो, साथ ही साथ उसे किसी तरह के पेंशन का लाभ नहीं मिल हो और वो बिहार का स्थायी निवासी हो। तभी वो इस योजना के लिए आवेदन के पात्र माने जाएंगे। 

ऐसे करें आवेदन : प्रखंड कार्यालय के लोक सेवा अधिकार काउंटर पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र, फोटो, मोबाइल नंबर आदि होनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment