पटना के बाजारों में 100 रुपए किलो कद्दू, जानें अन्य सब्जियों के भाव

न्यूज डेस्क: बिहार में छठ के मौके पर सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना के बाजारों में कद्दू 100 रुपए किलो बिक रहा हैं। जबकि अन्य सब्जियों की कीमतों में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार में छठ व्रत करने वाली महिलाएं आज नहाए खाए करने के बाद प्रसाद स्वरूप, अरवा चावल, चना का दाल और कद्दू की सब्जी आदि का सेवन करती हैं। जिसके कारण बाजारों में सब्जियों की मांग अचानक से बढ़ गई हैं। 

आपको बता दें की पटना की सब्जी मंडियों में गुरुवार को 90 से 100 रुपए किलो तक कद्दू बिक रहा था। जबकि लोगों को फूलगोभी 60 से 70 रुपये में एक पीस मिल रही थी। आज भी पटना में इन सब्जियों की कीमत आसमान छू रही हैं। 

पटना के बाजारों में 100 रुपए किलो कद्दू, जानें अन्य सब्जियों के भाव?

बैंगन की कीमत : 50 रुपये किलो।

टमाटर की कीमत : 80 रुपये किलो। 

गोभी की कीमत :  60 से 70 रुपये पीस।

मिर्च की कीमत :  70 से 80 रुपये किलो। 

मूली की कीमत : 40 से 40 रुपये किलो। 

कद्दू की कीमत :  90 से 100 रुपए किलो।

बंदा गोभी की कीमत : 60 से 70 रुपये किलो।

लाल साग की कीमत : 40 से 50 रुपये किलो।

0 comments:

Post a Comment