खबर के अनुसार जल आपूर्ति शाखा ने 1 अप्रैल 2024 को फाजलपुर फ्रेंचवेल के फ्राइडर नहर में फतेगंज ब्रिज के नीचे बने रिसाव की मरम्मत करने की योजना बनाई है। जिसके कारण वडोदरा शहर के कई इलाकों में जल का वितरण नहीं किया जायेगा।
बता दें की 2 अप्रैल को फजलपुल फ्रेंच वेल से टीपी -13 टैंक, छानी 24X7, छानी जकातनाका, समा टैंक, जेल टैंक, लालबाग टैंक, सयाजीबाग टैंक और शाम को पानी प्राप्त करने वाले क्षेत्र में परशुराम बूस्टर के साथ-साथ बकरवाड़ी बूस्टर का पानी बंद रहेगा।
वहीं, इसके अलावे अगले दिन 03 अप्रैल 2024 को उपरोक्त टंकियों के जल प्राप्ति क्षेत्रों में पानी बंद कर दिया जायेगा।इसको लेकर निर्देश दिए गए ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी हो सके और लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना न पड़े।
0 comments:
Post a Comment