पुलिस मुख्यालय में हुई पहल की शुरुआत
पिछले सोमवार को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में पहले शिशु वाटिका और नारी विश्राम गृह का उद्घाटन किया गया। इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) की अध्यक्षा और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डिंपल वर्मा ने किया। उद्घाटन समारोह के दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश भर में ऐसी सुविधाएं लागू करने के निर्देश दिए थे।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की नीति को आगे बढ़ाते हुए यूपी पुलिस में महिला कर्मियों की संख्या में बीते वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस योजना को अमल में लाया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्पष्ट किया कि महिला कर्मियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सभी पुलिस कमिश्नरेट जिलों, पुलिस कार्यालयों और थानों में क्रेच और विश्रामगृह जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
इस फैसले का समाज में सकारात्मक संदेश
यह फैसला केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि महिला पुलिसकर्मियों के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है। इससे कार्यस्थल पर लैंगिक समानता को बढ़ावा मिलेगा और महिलाएं अधिक आत्मविश्वास के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगी।
0 comments:
Post a Comment