ऐसे कपल का प्रेम संबंध पवित्र होता हैं

प्रेम भगवान के दौरा बनाया हुआ वो चक्र हैं जिसमे दुनिया के लगभग तमाम लोग इसके चक्र में बंधे हुए हैं। क्यों की प्रेम इंसान की ज़रूरत ही नहीं जिंदगी जीने की एक बजह भी हैं। लेकिन आज कल के इस दुनिया में लोग प्रेम अपने स्वार्थ के लिए कर रहे हैं जिसके कारण धीरे धीरे प्यार बदनामी का रूप लेता जा रहा हैं फिर भी आज के इस दौर में कुछ कपल ऐसे हैं जिनका प्रेम संबंध सच्चा और पवित्र हैं। इनके प्रेम संबंध में ना ही कोई स्वार्थ हैं और ना ही कोई बजह हैं ये लो सिर्फ अपने मन की भावना से एक दूसरे से प्रेम करते हैं। आज इसी संदर्भ में जानने की कोशिश करेंगे वैसे कपल के बारे में इनका प्रेम संबंध पवित्र हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से।
google image
1 .आज के इस दौर में वैसे कपल जो बिना किसी स्वार्थ के बिना किसी लालच के प्रेम करते हैं तो ऐसे कपल का प्रेम संबंध सच्चा और पवित्र होता हैं। ये लोग धन दौलत रूपये पैसे को नहीं देखते ऐसे कपल एक दूसरे का मन देखते हैं और उन्हें मन की गहराईयों से प्रेम करते हैं इनके प्रेम को ही पवित्र माना जाता हैं।
2 .वैसे कपल जिनके प्यार में भगवान की भक्ति छुपी हुयी होती हैं और दोनों एक दूसरे के लिए भगवान की सरन में जाते हैं उनकी पूजा करके अपने पार्टनर की ख़ुशी मांगते हैं ऐसे कपल का प्रेम संबंध पवित्र होता हैं। इनके अंदर एक दूसरे के लिए सच्चा प्रेम होता हैं तथा ऐसे कपल अपनी जिंदगी एक दूसरे के लिए जीते हैं।
3 .दुनिया में वैसे कपल जो अपने प्रेम को शारीरिक रूप से ना जोड़ कर दिल की अंतर आत्मा से जोड़ते हैं। ऐसे कपल का प्रेम संबंध पवित्र होता हैं इनके अंदर एक दूसरे के लिए जान बसी होती हैं तथा ये लोग सच्चे प्रेम के प्रतीक होते हैं। इनके प्यार पर भगवान का भी हाथ होता हैं।
4 .वैसे कपल जो एक दूसरे की ख़ुशी में खुश हो जाते हैं और एक दूसरे के ग़म में दुखी हो जाते हैं। ऐसे कपल का प्रेम संबंध पवित्र होता हैं। इनके प्यार में एक कसीस होती हैं जो इन्हे एक सच्चा प्रेम प्रेमिका बनती हैं। ये लोग एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते।
5 .दुनिया में वैसे लोग जो अपने पार्टनर से कभी भी झूठ नहीं बोलते चाहे वो बात कैसी भी हो सारी बातें अपने पार्टनर को बता देते हैं। वैसे कपल का प्रेम संबंध पवित्र होता हैं। इनके बीच प्यार की ऐसी गहराई होती हैं जो कभी ख़त्म नहीं होती।

0 comments:

Post a Comment