किसी भी इंसान का नाम उसके जीवन की पहचान होती हैं क्यों की बिना नाम के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हर किसी के नाम का एक कारण होता हैं और उनके नाम में एक राज्य छिपा हुआ होता हैं जिसे कोई भी नहीं जनता हैं। लेकिन अंक शास्त्र की सहायता से हम अपने नाम में छुपे हुए राज्य को जान सकते हैं की इस दुनिया में मेरी पहचान कैसा हैं। आज इसी संदर्भ में अंक शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे उस अक्षर के नाम वाले लोगों के बारे में जो सिर्फ और सिर्फ प्रेम के लिए बने होते हैं। इस नाम वाले लोग सच्चे प्रेमी प्रेमिका के साथ साथ एक सच्चे इंसान भी होते हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से की प्रेम के लिए बने होते हैं इस अक्षर के नाम वाले लोग।
google image
M, अंक शास्त्र के अनुसार M अक्षर के नाम वाले लोग प्रेम के लिए बने होते हैं। क्यों की इनकी कुंडली में चंद्र योग्य होता हैं। साथ ही साथ इस अक्षर के नाम वाले लोग अपने जीवन में जब भी किसी को प्रेम करने लगते हैं तो उसके प्यार में पागल हो जाते हैं। इनका प्रेम संबंध बहुत ही सच्चा तथा पवित्र होता हैं।
R. अंक शास्त्र में R अक्षर के नाम वाले लोग भी प्रेम के लिए बने होते हैं। इनका प्रेम संबंध सच्चा और पवित्र होता हैं। ये लोग जब एक बार किसी को अपना दिल दे देते हैं तो सारी जीवन उनसे बेइंतहा प्रेम करते हैं। साथ ही साथ इस नाम वाले लोग अपने परिवार की सहमति से प्रेम विवाह करना पसंद करते हैं।
L, इस अक्षर के नाम वाले लोग भी प्रेम के लिए बने होते हैं। क्यों की अंक शास्त्र के अनुसार इनकी भी कुंडली में चंद्र योग्य होता हैं। जिसके कारण इनका दिल बहुत ही साफ तथा कोमल होता हैं। इस अक्षर के नाम वाले लोग अपने जीवन में प्रेम के लिए जाने जाते हैं। इनका प्रेम संबंध बहुत ही पवित्र होता हैं।
H, अंक शास्त्र के अनुसार H अक्षर के नाम वाले लोग भी प्रेम के लिए बने होते हैं। ये लोग अपनी दिल दुख लेते हैं लेकिन कभी अपने पार्टनर का दिल नहीं दुखाते हैं। इनका प्रेम संबंध बहुत ही सच्चा तथा पवित्र होता हैं।
0 comments:
Post a Comment