जानें गर्भाशय कैंसर होने के शुरूआती संकेत

हेल्थ डेस्क: आज के समय में बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो गर्भाशय कैंसर की बीमारी से ग्रसित हैं। इस बीमारी से ग्रसित होने के बाद महिलाओं के गर्भाशय में मौजूद कोशिकाएं अनियमित रूप से बढ़कर गांठ बन जाती हैं। जिसके कारण महिलाओं को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। आज जानने की कोशिश करेंगे गर्भाशय कैंसर होने के शुरूआती संकेत के बारे में की जब किसी महिला के शरीर में गर्भाशय कैंसर की समस्या होती हैं तो इसके शुरूआती संकेत कौन से होते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .लगातार पेट दर्द, गर्भाशय कैंसर होने के शुरूआती संकेत लगातार पेट दर्द की समस्या हो सकता हैं। क्यों की जब कोई महिला गर्भाशय कैंसर की समस्या से ग्रसित हो जाती हैं तब महिलाएं के गर्भाशय में गांठ बन जाता हैं। जिसके कारण महिलाओं को पेट दर्द की समस्या होती हैं। अगर किसी महिला का शरीर ऐसा संकेत देता हैं तो महिलाएं इसे भूलकर भी नजरअंदाज ना करें और तुरंत अपने शरीर की जांच कराएं ताकि इस समस्या से छुटकारा मिल सकें।
2 .अनियमित मासिक धर्म, अगर किसी महिला का मासिक धर्म अनियमित होता हैं। समय पर नहीं होता हैं तथा मासिक धर्म के दौरान कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं तो ये संकेत गर्भाशय कैंसर के हो सकते हैं। इस संकेत को महिलाएं भूलकर भी नजरअंदाज ना करें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें ताकि इस समस्या से बचा जा सकें।
3 .पेल्विक में सूजन, गर्भाशय कैंसर के शुरूआती संकेत पेल्विक में सूजन की समस्या हो सकता हैं। अगर किसी महिला के पेल्विक में सूजन की समस्या बना रहता हैं तथा पेल्विक में दर्द होते हैं तो इस समस्या को आप बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें और डॉक्टर से अपने शरीर की जांच कराएं। क्यों की गर्भाशय कैंसर की बीमारी महिलाओं के लिए बहुत खतरनाक माना जाता हैं। महिलाएं सदैव इसका ख्याल रखें।
4 .कमर दर्द की समस्या, ऐसे तो महिलाओं के लिए कमर दर्द की समस्या नॉर्मल माना जाता हैं। लेकिन अगर किसी महिला के कमर में लगातार दर्द होते हैं तथा शरीर में कमजोरी की समस्या महसूस होती हैं। साथ ही साथ महिलाओं को चलने फिरने में परेशानी होती हैं तो ये संकेत गर्भाशय कैंसर के शुरूआती संकेत होते हैं। महिलाएं इस संकेत को नजरअंदाज ना करें और शीघ्र ही डॉक्टर से संपर्क करें ताकि इस समस्या से बचा जा सकें। सही समय पर इलाज कराने से गर्भाशय कैंसर की समस्या ठीक हो जाती हैं।

0 comments:

Post a Comment