टी-20 की इन 5 बड़ी साझेदारियों से दुनिया है हैरान, जानकर चौंक जाएंगे।
1.हज़रतुल्लाह जजई और उस्मान गनी: बता दें की अफगानिस्तान के बल्लेबाज हज़रतुल्लाह जजई और उस्मान गनी के बीच टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी हुई हैं। इन दोनों ने मिलकर आयरलैंड के खिलाफ 236 रनों की साझेदारी की हैं।
2 .आरोन फिंच और डी-आर्ची शॉट: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आरोन फिंच और डीआर्ची शॉट का नाम हैं। इन्होने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ 223 रनों की रिकॉड साझेदारी की थी।
3 .डेविड मलान और ईयान मॉर्गन: टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉड डेविड मलान और ईयान मॉर्गन के नाम हैं। इन्होने साल 2019 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 182 रनों की साझेदारी की थी।
4 .मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन: न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इन्होने टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 171 रनों की साझेदारी की थी।
5 .ग्रीम स्मिथ और लूट्स बोसमैन: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ और लूट्स बोसमैन ने साल 2009 में टी-20 की पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी की थी। इन्होने इंग्लैंड के खिलाफ साथ मिलकर170 रन बनाये थे।
0 comments:
Post a Comment