ICC: जानें टेस्ट, वनडे और टी-20 में इंडिया टीम की रैकिंग

न्यूज डेस्क: ICC ने 17 फरवरी 2021 को टेस्ट, वनडे और टी-20 की रैकिंग जारी की थी। इस रैकिंग के मुताबिक आज जानने की कोशिश करेंगे की इंडिया टीम टेस्ट, वनडे और टी-20 की रैकिंग में कौन से स्थान पर हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 

जानें टेस्ट, वनडे और टी-20 में इंडिया टीम की रैकिंग। 

1 .टेस्ट की रैकिंग: ICC द्वारा जारी रैकिंग के अनुसार इंडिया टीम टेस्ट में 118 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद हैं जिसका पॉइंट भी 118 हैं। भारत ने कुछ दिन पहले इंग्लैंड टीम को हराया हैं। जिससे भारत के पॉइंट बढ़ सकते हैं और भारत बहुत जल्द टेस्ट में नंबर वन टीम बन सकता हैं।

2 .वनडे की रैकिंग: ICC द्वारा जारी वनडे रैकिंग के मुताबिक वर्त्तमान समय में इंडिया टीम की रैकिंग 117 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं वनडे क्रिकेट की रैकिंग में 123 पॉइंट के साथ इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पहले नंबर पर मौजूद हैं। 

3 .टी-20 की रैकिंग: ICC द्वारा जारी टी-20 की रैकिंग के अनुसार इंडिया टीम टी-20 रैकिंग में 268 पॉइंट के साथ दूसरे  नंबर पर हैं। वहीं टी-20 रैकिंग में इंग्लैंड की टीम 275 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर हैं। यह लिस्ट 25 फरवरी को जारी हुई थी।

0 comments:

Post a Comment