जमीन-फ्लैट ले रहें हैं तो 3 लोगों से रहें सावधान, बरना डूब जाएगा पैसा।
1 .जो बिल्डर रेरा से रजिस्टर ना हो: वैसे बिल्डर जो रेरा से रजिस्टर ना हो उन बिल्डर से जमीन खरीदने में सावधान रहें। ऐसे लोगों से जमीन खरीद रहे हैं तो आपका पैसा डूब सकता हैं। इसलिए आप जमीन-फ्लैट लेने से पहले जांच करें की बिल्डर रेरा से रजिस्टर है या नहीं।
2 .लोकेशन की जांच ज़रूरी: कई बार बिल्डर रेरा से रजिस्टर तो होते हैं लेकिन वो इसका फायदा उठा कर किसी दूसरे की जमीन को बेच देते हैं। जिससे आम लोगों का पैसा डूब जाता हैं। इसलिए आप जमीन-फ्लैट लेने से पहले लोकेशन की जांच जरूर करें।
3 .जो कागजात नहीं दिखाता हैं: वैसे जमीन ब्रोकर या बिल्डर जो जमीन या फ्लैट का कागजात नहीं दिखाता हैं तथा आपको कई तरह से सस्ते दामों पर जमीन-फ्लैट दिलाने की बात करता हैं। वैसे बिल्डर या ब्रोकर से सावधान रहें। बरना आपका पैसा दुब सकता हैं। आप जमीन-फ्लैट के सभी कागजात सरकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से जांच करें।
0 comments:
Post a Comment