क्लर्क सहित कई पदों पर वैकेंसी, नोटिश हुआ जारी, वेतन 44900

न्यूज डेस्क: अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दें की इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री एंड ह्यूमन बिहेवियर (IPHB) में क्लर्क सहित कई पदों पर भर्ती होने जा रही हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।

पदों का नाम:   पदों की संख्या:

क्लर्क: कुल 16 पद। 

मैट्रन: कुल 01 पद। 

स्टूअर्ड: कुल 01 पद। 

स्टाफ नर्स: कुल 74 पद। 

फार्मासिस्ट: कुल 02 पद।

जूनियर टेक्नीशियन: कुल 01 पद। 

रीक्रिएशनल थेरेपिस्ट: कुल 01 पद। 

मल्टी टास्किंग स्टाफ: कुल  03 पद।

आर्टिस्ट कम फोटोग्राफर: कुल 01 पद। 

योग्यता  : इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री एंड ह्यूमन बिहेवियर (IPHB) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं स्नातक निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : बता दें की इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार किया जायेगा। पूरी जानकारी के लिए नोटिश देखें।

वेबसाइट लिंक : http://iphb.goa.gov.in/wp-content/uploads/2021/02/format-on-website.pdf

0 comments:

Post a Comment