पटना, भागलपुर सहित बिहार के किसानों को सोलर पंप के लिए 75% सब्सिडी

न्यूज डेस्क: पटना, भागलपुर सहित बिहार के किसानों को सोलर पंप के लिए सरकार के द्वारा 75% सब्सिडी दी जाएगी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक किसानों पर डीजल का भार कम करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा सौर क्रांति सोलर सिंचाई योजना चलाई जा रही हैं। इस योजना के तहत सोलर प्लांट इंस्टालेशन के लिए सरकार 75 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है।

खबर के अनुसार सौर क्रांति सोलर सिंचाई योजना के द्वारा किसानों को खेतों में सोलर प्लांट इंस्टालेशन के लिए कुल लागत मूल्य के 75 फीसदी तक की सब्सिडी सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए किसान ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बता दें की इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास न्यूनतम 1 एकड़ जमीन होनी चाहिए। वहीं भूमि की अधिकतम सीमा 5 एकड़ रखी गयी है। अगर आप इस योग्यता को पूरा करते हैं तो आप आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें। 

ऐसे करें आवेदन : सौर क्रांति सोलर सिंचाई योजना के लिए बिहार के किसान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल breda.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं और फिर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आवेदन के लिए दस्तावेज : आधार कार्ड, बैंक खाता, जमीन के कागजात, फोटो, मोबाइल नंबर आदि।

0 comments:

Post a Comment