T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेकने वाले 5 गेंदबाज, रेंस में बुमराह

न्यूज डेस्क: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के द्वारा मेडन ओवर फेकना आसान नहीं माना जाता हैं। लेकिन इस दुनिया में कई ऐसे गेंदबाज हैं। जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेकने का रिकॉड बनाया हैं।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेकने वाले 5 गेंदबाज, रेंस में बुमराह

1 .जसप्रीत बुमराह: T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर फेकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर हैं। इन्होने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सात बार मेडन ओवर फेकने का रिकॉड बनाया हैं। 

2 .नुवान कुलसेकरा: T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा में ओवर फेकने वालों में श्रीलंका के नुवान कुलसेकरा दूसरे नंबर पर हैं। इन्होने कुल 6 बार मेडन ओवर फेका हैं। 

3 .हरभजन सिंह: इस लिस्ट में भारत के हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं। इन्होने टी-20 इंटरनेशनल में पांच बार मेडन ओवर फेका हैं।

4 .अजंता मेंडिस: आपको बता दें की श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने भी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 बार मेडन ओवर फेका हैं।

5 .आयरलैंड के जोंनस्टन ने भी पांच मेडन ओवर फेके हैं। वहीं  मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नबी और नवीद (UAE) ने भी टी-20 इंटरनेशनल में पांच मेडन ओवर फेके हैं। 

0 comments:

Post a Comment