खबर के अनुसार इस सन्दर्भ में रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। ताकि यात्रियों को यात्रा के समय किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़ें। इसलिए अगर आप इस रुट पर यात्रा करने वाले हैं तो आप फटाफट अपने ट्रेन का शेड्यूल चेक कर लें।
आपको बता दें की सुधार काम के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन दूसरे मार्ग से करने का निर्माण लिया हैं। इसलिए यात्रीगण घर से निकलने से पहले अपने ट्रेनों की डिटेल्स जरूर चेक करें।
दिल्ली, अंबाला, सहारनपुर, लुधियाना, भटिंडा से चलने वाली 12 ट्रेनें रहेगी रद्द?
ट्रेन नंबर 22429 : दिल्ली-पठानकोट एक नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 04531 : अंबाला छावनी-धूरी एक नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 04690 : जालंधर सिटी-अंबाला छावनी दो दिन रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 04548 : भटिंडा-अंबाला छावनी दो दिन रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 04524 : नंगल बांध-अंबाला छावनी दो दिन रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 22430 : पठानकोट-दिल्ली एक नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 04510 : भटिंडा-अंबाला छावनी एक नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 04504 : लुधियाना-अंबाला छावनी एक नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 04549 : अंबाला छावनी-पटियाला एक नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 04502 : ऊना हिमाचल-सहारनपुर एक नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 06997 : अंबाला छावनी-दौलतपुर एक व दो नवंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 04501 : सहारनपुर-ऊना हिमाचल एक व दो नवंबर को रद्द रहेगी।
0 comments:
Post a Comment