दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, उधना से पटना के लिए चलेगी 14 स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: छठ के मौके पर रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, उधना से पटना के लिए 14 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया हैं। इसको लेकर रेलवे की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दिया गया हैं। यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार इन ट्रेनों से सफर कर सकते हैं।

खबर के अनुसार छठ के मौके पर दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद से पटना जानें वाले यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। यात्रीगण यात्रा से पहले फटाफट टिकट बुक कर लें। 

दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, उधना से पटना के लिए चलेगी 14 स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 04050 : नई दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल नई दिल्ली से 27 अक्टूबर को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे पटना रूकते हुए 20.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 01411 : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 26 एवं 29 अक्टूबर को 11.55 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 01412 : दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 27 एवं 30 अक्टूबर को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 01415 : पुणे-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 28 अक्टूबर को 00.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 01416 : दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 29 अक्टूबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 01417 : पुणे-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 29 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को 00.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 01418 : दानापुर-पुणे सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 30 अक्टूबर एवं 02 नवंबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 09467 : अहमदाबाद-पटना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल अहमदाबाद से 28 अक्टूबर को 16.25 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे पटना पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 09031 : उधना-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल उधना से 26 अक्टूबर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 09032 : दानापुर-उधना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 28 अक्टूबर को 02.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे उधना पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 09036 : दानापुर-उधना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 27 अक्टूबर को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.05 बजे उधना पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 09035 : उधना-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल उधना से 26 अक्टूबर को 08.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 09468 : पटना-नाडियाड सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पटना से 30 अक्टूबर को 06.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे नाडियाड पहुंचेगी ।

ट्रेन नंबर 02351 : दानापुर-आनंद विहार सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 02 नवंबर को 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

0 comments:

Post a Comment