दोस्तों आंखों के नीचे काले घेरे होना अब आम सी बात हो गयी हैं। आज कल महिला और पुरुष दोनों को ये समस्या हो रही हैं जिसका कारण अधिक देर तक काम और तनाव इस काले घेरे में जन्म दे रहा हैं। आज इसी संदर्भ में हम आपको बताएँगे काले घेरे को हटाने के उपाय। आप ऐसा क्या करे की आपके आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे से आपको छुटकारा मिल जाएं। तो आइये जानते हैं विस्तार से की आंखों के नीचे से काले घेरे कैसे हटाएँ।
1 .दोस्तों आँखों के नीचे काले घेरे ज्यादा तर तनाव और डिप्रेशन के कारण होता हैं। अगर आप इस काले घेरे को हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप हैप्पी रहना सीखें और अपने शरीर से तनाव को कम करे। आपके आँखों के काले घेरे खुद ख़त्म हो जायेंगे।
2 .महिलाओं के आंखों के नीचे काले घेरे होने के दो कारण हैं। पहला उन्हें अंदर का तनाव और दूसरा शरीर में पानी की कमी। शरीर में पानी की कमी होने की बजह से भी आँख के नीचे काले घेरे बन जाते हैं। अगर आपके आँख के नीचे भी काले घेरे हैं तो आप पानी पीने की मात्रा को बढ़ा दे इससे ये घेरे हट जायेंगे। साथ ही साथ ये पानी आपके शरीर में तनाव की मात्रा को भी कम करेगा।
3 .आँख के नीचे काले घेरे को हटाने के लिए गुलाब जल और निम्बू को मिला कर काले घेरे के पास लगाए इससे भी आपके आँखों के नीचे के घेरे ख़त्म हो जायेंगे और आपकी आँखों की सुंदरता लौट आएगी।
4 . आँख के नीचे काले घेरे को हटाने के लिए खीरों का काट कर आँख पर कुछ देर के लिए रखे इससे भी आपके काले घेरे हट जायेंगे तथा पुनः आपकी खूबसूरती बापस आ जाएगी।
0 comments:
Post a Comment