राम सीता की तरह होता हैं इस राशि के कपल की जोड़ी

दुनिया में हर इंसान का कही ना नहीं कोई जोड़ी ज़रूर होता और एक दिन ऐसा समय आता हैं जिस दिन दोनों शादी के बंधन में बंध जाते हैं। लेकिन हर कपल की जोड़ी उतनी अच्छी नहीं होती हैं क्यों की उसके जीवन में ग्रहों की चाल उनके विपरीत होती हैं वही दूसरी तरह कुछ कपल की जोड़ी राम सीता की तरह होती हैं जिसमे सारे गुण शामिल होते हैं। आज इसी संदर्भ में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे उस राशि के कपल के बारे में जिसकी जोड़ी राम सीता की तरह होती हैं और उनके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती तथा जीवन खुश हाल होता हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से की राम सीता की तरह होता हैं इस राशि के कपल की जोड़ी।
google image

वृष और मेष राशि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृष और मेष राशि की जोड़ी राम सीता की तरह होती हैं। क्यों की 12 राशियों में यही वो राशि हैं जिनका गुण एक दूसरे से सबसे ज्यादा मिलती हैं। इस राशि के कपल में सबसे ज्यादा प्रेम और समर्पण की भावना जागृत होती हैं। इस राशि के कपल अपनी पूरी जिंदगी एक दूसरे के लिए जीते हैं।
कन्या और कुंभ राशि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या और कुंभ राशि दूसरी ऐसी राशि हैं जिसके कपल की जोड़ी राम सीता की तरह होता हैं। इनके जीवन का ग्रह चक्र एक दूसरे से इतना मिलता हैं की इनका रिश्ता सदा सदा के लिए अमर हो जाता हैं। इस राशि के कपल का वैवाहिक जीवन बहुत ही अच्छा होता हैं।
तुला और मकर राशि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के कपल की जोड़ी प्यार से भरा हुआ होता हैं। शास्त्रों में इनकी जोड़ी राम सीता की तरह बताई गयी हैं क्यों की इस जोड़ी के कपल के सारे गुण एक दूसरे से मेल खाते हैं तथा ग्रहों की परिक्रमा भी साथ करते हैं। इनके जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती और ये लोग ख़ुशी ख़ुशी अपना जीवन बिताते हैं।

0 comments:

Post a Comment