दुकान में चाहिए बरकत तो क्या करें

शास्त्रों की बात करें तो दुकानों में कई तरह के लोगों के आने जाने से वास्तु दोष उत्पन हो जाता हैं और दुकान की बरकत नहीं हो जाती हैं। साथ हीं साथ दुकान पर बुरी शक्तियों का भी असर होने लगता हैं जिससे आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ता हैं। आज इसी संदर्भ में वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे उपाय के बारे में जानने की कोशिश करेंगे की अगर आप ऐसा उपाय करते हैं तो आपके दुकान में वास्तु दोष की समस्या उत्पन नहीं होगी और दुकान में बरकत बना रहेगा। तो आइये जानते हैं विस्तार से की दुकान में चाहिए बरकत तो क्या करें।
1 .वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने दुकान में बरकत चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने दुकान में शिव चालीसा को उस जगह पर रखें। जहां आप पूजा करने की सामग्री रखते हैं। इतना हीं नहीं प्रतिदिन सुबह में उस शिव चालीसा को नमस्कार करें। इससे आपके दुकान में बुरी शक्तियों का असर नहीं होगा और दुकान में बरकत आएगी। इतना हीं नहीं ऐसा करने से आपको धन लाभ भी हो सकते हैं और आपके जीवन की सभी समस्या समाप्त हो सकती हैं।
2 .दुकान में बरकत चाहिए तो आप सबसे पहले एक गिलास लें और उस गिलास में पानी और निम्बू को डाल दें और रविवार के दिन उसे उस जगह के पास रहें जहाँ आप बैठते हैं। इससे आपके दुकान से शनि का प्रभाव समाप्त हो जायेगा और दुकान में बरकत आएगी। साथ हीं साथ इससे आपके जीवन में भी सुख और शांति बनी रहेगी। इस निम्बू और पानी को हर रविवार बदलते रहें।
3 .शास्त्रों के अनुसार अगर आप अपने दुकान में प्रतिदिन पूजा करते हैं और भगवान की मूर्ति उस जगह पर रखते हैं जहाँ से कोई भी आता जाता ग्राहक देख सके तो ये अशुभ माना जाता हैं। इसलिए आप दुकान में भगवान को उस जगह पर रखें जहाँ से कोई देख ना सके या फिर भगवान के पास पर्दा लगा दे। इससे आपके दुकान पर नकारात्मक शक्तियों का असर नहीं होगा और दुकान में बरकत बनी रहेगी।
4 .वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान में बरकत के लिए प्रतिदिन भगवान पर चढ़ाए गए पुष्प को बदलते रहें। इससे आपके दुकान में दैविक शक्तियों का असर होगा तथा इससे आर्थिक धन लाभ भी प्राप्त होंगे। इतना हीं नहीं भगवान पर चढ़ाए गए पुष्प अगर सुख जाता हैं तो उसे नदी में प्रवाहित कर दे उसे इधर उधर ना फेंके इससे दुकान की बरकत चली जाती हैं।

0 comments:

Post a Comment