गरीबी के बावजूद भी ये 5 लोग बने IAS, जानकर हैरान हो जाएंगे

न्यूज डेस्क: मेहनत गरीबी या अमीरी नहीं देखती हैं। जो लोग मेहनत करते हैं उन्हें जीवन में सफलता जरूर मिलती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे लोगों के बारे में जो लोग अपनी जिंदगी गरीबी में गुजारे लेकिन अपनी कठिन मेहनत से एक दिन आईएएस अफसर बने। तो आइये इनके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1. अंसार अहमद शेख (21 वर्षीय) 
अंसार शेख ऑटो रिक्शा चलाने वाले के बेटे और एक मैकेनिक के भाई हैं। महाराष्ट्र के जालना गांव के गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इन्होने सबसे कम उम्र में आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा किया। ये आज के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। 

2. कुलदीप द्विवेदी (27 वर्षीय) IPS
लखनऊ विश्वविद्यालय में सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले के बेटे कुलदीप द्विवेदी ने यह साबित कर दिया कि यदि आपमें सफल होने की इच्छाशक्ति है तो कोई भी बाधा उसे रोक नहीं सकती। इन्होने कठिन मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया। 

3. श्वेता अग्रवाल 
भद्रेश्वर के पंसारी की बेटी – श्वेता अग्रवाल जिन्होंने 2015 में हुई यूपीएससी की परीक्षा में 19वीं रैंक हासिल कर अपने IAS बनने के सपने को साकार किया। गरीबी में जिंदगी बिताने के बाबजूद इन्होने कठिन मेहनत से आईएएस अफसर बनी। 

4. नीरीश राजपूत
नीरीश राजपूत के पिता वीरेन्द्र राजपूत एक दर्जी हैं । मध्य प्रदेश के भिंड जिले का एक गरीब युवा ने ये साबित कर दिया की मेहनत से जीवन में किसी भी चीज को हासिल किया जा सकता हैं। 

5. ह्रदय कुमार
ओडीशा के केंद्रपाड़ा जिले का सूदूर गांव अंगुलाई के बीपीएल धारक किसान के बेटे ह्रदय कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा 2014 में 1079वीं रैंक हासिल की थी। इनके मेहनत के आगे गरीबी से घुटने टेक दिए। ये युवाओं के लिए एक प्रेरणा के स्रोत हैं। 

0 comments:

Post a Comment