जानें IAS की इंटरव्यू प्रक्रिया में किस तरह के पूछे जाते हैं सवाल

न्यूज डेस्क: आईएएस की इंटरव्यू प्रक्रिया सबसे अंतिम चरण में होता हैं। इस प्रक्रिया को पास करना बहुत जरुरी हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की IAS की इंटरव्यू प्रक्रिया में उम्मीदवारों से किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इसकी कैसी प्रक्रिया होती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
IAS की इंटरव्यू प्रक्रिया में किस तरह के पूछे जाते हैं सवाल। 
आपको बता दें की UPSC पर्सनल इंटरव्यू से पहले सभी उम्मीदवारों से DAF यानि की Detailed application Form फॉर्म को को भरवाती हैं। पर्सनल इंटरव्यू के लिए इस फॉर्म में दी गयी हर जानकारी बेहद ज़रूरी है। उम्मीदवार इसे याद रखें। क्यों की इंटरव्यू बोर्ड में DAF ही आपकी पहचान है। इसमें उम्मीदवार से जुड़े सभी प्रकार के डिटेल्स मौजूद होता हैं।  

आप अपना DAF जितना स्टिक fill करेंगे उतना ही interview आपके favour में होगा। जो भी इनफार्मेशन आप DAF में भरे वह सच और सही होनी ज़रूरी है।

आपके DAF की कॉपी बोर्ड रूम में बैठे हर एक पैनेलिस्ट् के पास होगी। इंटरव्यू की शुरुआत generally पर्सनल questions से की जाती है जिसमे आपका इंट्रोडक्शन, आपका family background, hobbies इत्यादी के बारे में आपसे पूछा जाएगा। 

आपको बता दें की ये इंटरव्यू आपकी नॉलेज टेस्ट करने के लिए नहीं बल्कि आपकी alertness और Presence of mind के साथ साथ प्रेशर situations में आपकी decision-making capability को जानने के लिए लिया जाता है। इसलिए mind को एक्टिव रखना बेहद जरुरी हैं। 

इसके अलावा आपके होम टाउन (यानि जन्म स्थान), होम स्टेट से रिलेटेड कोई भी प्रश्न पूछा जा सकता है। इसलिए इन टॉपिक्स को जियोग्राफी, हिस्ट्री, कल्चर और करंट इवेंट्स के बेसिस पर अच्छे से तैयार करे।

DAF में अपनी hobbies की दें सही जानकारी। आपको जो चीज पसंद हैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होना बहुत ज़रूरी हैं।

0 comments:

Post a Comment