न्यूज डेस्क: आजादी के बाद भारत में कई प्रधानमंत्री हुए। लेकिन उन सभी प्रधानमंत्री में कुछ प्रधानमंत्री ऐसे भी हैं जो पूरी दुनिया में अपनी अच्छी कारों के लिए चर्चा में रहें। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे भारत के कुछ ऐसे प्रधानमंत्री के बारे में जिनकी कारें दुनिया भर में फेसम हुयी। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
इंदिरा गांधी:
इंदिरा गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की टिकट पर राय बरेली की सांसद के रूप में चुनी जाने के बाद प्रधानमंत्री बनी थी। वह अपनी सफेद रंग की एम्बेसडर कार से ही जाया करती थी। उनकी कार की चर्चा भारत के अलावे पूरी दुनिया में होती थी।
अटल बिहारी वाजपेयी।
वाजपेयी ने सर्वप्रथम बीएमडब्ल्यू 7i और 5i सीरीज को चुना जोकि बुलेट प्रूफ थी और इसके बाद से अब तक भारत के सभी प्रधानमंत्री इसी सीरीज का प्रयोग कर रहे हैं। इनकी कार की चर्चा भारत के अलावे विदेशों में भी खूब की गयी। यह कार पूरी तरह से सेफ माना जाता हैं।
नरेंद्र मोदी।
पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा नरेंद्र मोदी के कारों की होती हैं। इनके काफिले में बुलेट प्रूफ बीएमडब्ल्यू 760 Li कार चलती है। यह उनको 44 मैग्नम और राइफल AK47 सहित बंदूकों के हमलों से सुरक्षित करती है. इसमें कुछ ऐसे डिवाइस होते है जो कि विस्फोटक बम और मिसाइलों से भी रक्षा करते है। यह दुनिया की सबसे सेफ कारों में से एक हैं। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए आत्म सील वाला ईंधन टैंक इस कार में लगा हुआ हैं। ये दुनिया का सबसे हाईटेक कार हैं।
0 comments:
Post a Comment