खबर के मुताबिक राज्य सरकार स्थायी नौकरियां देने के अलावा नियोजित और संविदा आधिारित पदों पर भी बहाली की तैयारी में है। कुछ पदों पर भर्ती को लेकर एग्जाम का आयोजन किया जा सकता हैं तथा कुछ पदों पर अंकों के आधार पर जॉब मिल सकती हैं।
बता दें की बिहार शिक्षा विभाग में ही सहायक प्राध्यापक और शिक्षक के डेढ़ लाख से ज्यादा पद भरे जाएंगे। वहीं पंचायती राज्य विभाग में करीब 1600 पदों पर बहाली होगी। जबकि गृह विभाग के अधीन दारोगा, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक और सिपाही के हजारों पर पर भर्ती होगी।
इतना ही नहीं पंचायती राज विभाग के अधीन ऑडिटर, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पदों पर भी बहाली की जाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी खाली पड़े पद भरे जाएंगे। सरकार के आदेश मिलने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इन पदों पर भर्ती को लेकर बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment