बिहार में अमीन के 550 पदों पर होगी बहाली, जानें योग्यता और आदेश तिथि

न्यूज डेस्क: बिहार में अमीन बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नए साल पर अमीन के करीब 550 पदों पर वैकेंसी निकल सकती हैं। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द नोटिस जारी किया जा सकता हैं।

बता दें की बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 550 अमीनों सहित लगभग 2300 पदों के लिए बहाली जल्द होगी। इसको लेकर तैयारी तेज हो गयी हैं। नए साल के पहले  महीने में कोई नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं।

खबर के मुताबिक अमीनों की बहाली के बाद उन्हें इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन (ईटीएस) की ट्रेनिंग दी जायगी।  इसके बाद सर्वे के काम में लगाया जायेगा। यह ट्रेनिंग राजस्व एवं सर्वे के बारे में दी जाने वाली सैद्धांतिक और फील्ड ट्रेनिंग के अतिरिक्त होगी।

योग्यता और आदेश तिथि: इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता 12वीं पास निर्धारित की जा सकती हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया जायेगा। इसमें आपको पूरी डिटेल्स मिलेगी। आप अभी से तैयारी में जुट जाये।

0 comments:

Post a Comment