1 .बिहार सरकार के नियमानुसार जमीन सर्वे अधिकारी गांव में जा कर जमीन का सर्वे करा रहे हैं। लोग सही दस्तावेज के साथ सर्वे कराये।
2 .बिहार में जिन लोगों के पास किसी खेत का कागज मौजूद नहीं हैं तो वो पहले बिहार सरकार के पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा जमीन का कागज निकाल सकते हैं।
3 .सर्वे के दौरान लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए एक फॉर्म दिया जा रहा हैं। जिस फॉर्म पर अपने जमीन का पूरा डिटेल्स भरकर सर्वे अधिकारी को जमा करें।
4 .अगर आपके पास जमीन का कागज मौजूद नहीं हैं। लेकिन वो जमीन आपके पिता या दादा के नाम से हैं तो आप टेंशन ना लें। सर्वे आधिकारिक को अपना डिटेल्स बताये। जमीन का खतियान आपके नाम बन जायेगा।
5 .आप इस वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx पर जा कर अपने जमीन का केवाला निकालें। और सर्वे आधिकारिक के पास जमा करके अपने खेत, जमीन का सर्वे कराये।
6 .जमीन सर्वे करने से जमीन की सभी परेशानी दूर हो जाएगी और आप एक क्लिक के द्वारा अपने जमीन का डिटेल्स जान सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment