यूपी में बनेंगे दो एयर डिफेंस थियेटर कमान, पढ़ें पूरी खबर?

न्यूज डेस्क: देश के तीनों सेनाओं को और भी ज्यादा ताकतवर बनाने के लिए भारत में कई थियेटर कमान बनाये जा रहे हैं। इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं। बता दें की ये थियेटर कमान तीनों सेनाओं की संपत्तियों और देश को हवाई हमले से बचाने का कार्य करेगी। इसे आधुनिक बनाया जायेगा।

मीडिया के आ रही खबर के अनुसार यूपी के दो शहरों में एयर डिफेंस थियेटर कमान बनाये जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू होने वाली हैं। एयर डिफेंस थियेटर कमान का मुख्यालय यूपी के इलाहाबाद में बनाया जा सकता है। इसको लेकर चर्चा चल रही हैं।

वहीं उत्तरी थियेटर कमान का मुख्यालय लखनऊ में बनाने की तैयारी चल रही हैं। बता दें की उत्तरी थियेटर कमान का जिम्मा चीन सीमा की सुरक्षा का होगा। यहां से चीन की सभी हरकत पर नजर रखी जाएगी। हालांकि इसके लिए अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं।

आपको बता दें की पाकिस्तान पर नजर रखने के लिए पश्चिमी थियेटर कमान बनेगी। जिसका मुख्यालय जयपुर में हो सकता है। वहीं मेरीटाइम थियेटर कमान का मुख्यालय कर्नाटक के कारवार में होगा। इसको लेकर भी तैयारी चल रही हैं।

0 comments:

Post a Comment