अहमदाबाद में अब कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में कुत्ता पालने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में अब कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया हैं। इसको लेकर नगर निगम के द्वारा निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार अहमदाबाद शहर के किसी भी इलाके में अब कुत्ता पालना है तो लाइसेंस लेने के लिए 500 से 1 हजार रुपए चुकाने होंगे। इसके बाद नगर निगम के द्वारा लाइसेंस जारी किया जायेगा। इसके बाद ही आप अपने घर में कुत्ता रख सकेंगे। 

बता दें की अहमदाबाद नगर निगम ने शहर को रेबीज फ्री सिटी 2030 की योजना बनाई है। इसके तहत आवारा कुत्तों के साथ-साथ पालतू कुत्तों के लिए भी दिशानिर्देश तय किये हैं। जिसका पालन सभी लोगों को अनिवार्य रूप से करना होगा। 

अधिकारियों की मानें तो शहर में फिलहाल पालतू कुत्तों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर विचार चल रहा है। बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू किया जायेगा, इसमें कुत्ते के मालिक को टीकाकरण प्रमाणपत्र, कुत्ते को रखने वाली जगह की फोटो अपलोड करनी होगी।

0 comments:

Post a Comment