बक्सर : बिहार में किसानों को 4.5 लाख की सब्सिडी

बक्सर : बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में किसानों को प्याज भंडारण के लिए 4.5 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत प्याज भंडारण इकाई (50MT) की योजना 2024-25 के तहत किसानों को 6 लाख रुपया प्रति इकाई लागत पर 4.5 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी। किसान चाहें तो इसका लाभ उठा सकते हैं।

इन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ : भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली।

ऐसे करें आवेदन : राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत प्याज भंडारण इकाई (50MT) की स्थापना के लिए आप उद्यान निदेशालय कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment