बक्सर : बिहार में Office Attendant के 26 पदों पर भर्ती

बक्सर : बिहार में Office Attendant के 26 पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए बिहार विधान परिषद विधान परिषद सचिवालय द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें। 

पद का नाम : ऑफिस अटेंडेंट (नाइट गार्ड, दरबाब, सफाई कर्मी) 

पदों की संख्या : कुल 26 पद। 

योग्यता : बिहार विधान परिषद विधान परिषद सचिवालय के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए। 

आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य के लिए 300 /- रुपया, जबकि एससी/एसटी/पीएच के लिए 150/-रुपया, जबकि महिला (बिहार निवासी) के लिए 150/- रुपया। 

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष, अधिकतम आयु पुरुष के लिए 37 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु महिला के लिए 40 वर्ष निर्धारित हैं। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के माध्यम से होगा। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन प्रक्रिया : https://biharvidhanparishad.gov.in//Recruitment%202024/03-2024.pdf वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 2 अप्रैल 2024 तक।

0 comments:

Post a Comment