खबर के अनुसार केके पाठक ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है की बिहार में 25 से 30 मार्च तक चल रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम से गायब होने पर शिक्षकों की एक हफ्ते की सैलरी काटी जाएगी। केके पाठक के इस आदेश से हड़कंप मच गया हैं।
बता दें की बिहार में 20 हजार शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया जा रहा हैं। यह प्रशिक्षण 25 से 30 मार्च तक चलेगा। इस दौरान शिक्षकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। साथ ही साथ शिक्षकों को नियमानुसार ट्रेनिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
दरअसल होली के दिन शुरू हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में त्योहार के चलते कई टीचर ट्रेनिंग सेंटर पर उपस्थित नहीं हुए हैं। ऐसे में ऐसी संभावना हैं की इन शिक्षकों की सैलरी में एक हफ्ते का वेतन काटा जा सकता हैं। ट्रेनिंग में शामिल नहीं होने पर शिक्षकों की सैलरी पर कैंची चल सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment