अहमदाबाद में 953 इकाइयों को नोटिश, 10 लाख की वसूली

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में 953 इकाइयों को व्यापार टैक्स जमा नहीं करने को लेकर नोटिश जारी किया गया हैं। जबकि 10 लाख से ज्यादा की वसूली की गई हैं। 

खबर के अनुसार अहमदाबाद नगर निगम ने व्यापार कर संग्रहण अभियान के तहत शहर के  होटल, दूकान, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, मॉल और मल्टीप्लेक्स, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज आदि संस्थानों का निरीक्षण किया हैं और टैक्स जमा नहीं करने वालों को नोटिश दिया हैं। 

आपको बता दें की बुधवार को अहमदाबाद नगर निगम के द्वारा शहर के कुल 953 व्यापार कर धारकों की इकाइयों की जांच की गई। इस दौरान कुल 263 व्यापार कर धारकों को नोटिस जारी किए गए, जबकि कुल 10.04 लाख की वसूली भी गई हैं।

दरअसल अहमदाबाद नगर निगम ने व्यापार कर संग्रहण अभियान को तेज करने के लिए शहर के प्रत्येक जोन में टीमों का गठन किया है। ये टीमें हर दिन शहर के अलग-अलग इलाकों में इकाइयों का निरीक्षण कर रही हैं, जिससे हड़कंप मचा हुआ हैं।

0 comments:

Post a Comment