लुधियाना : IBPS में कई पदों पर निकली भर्ती

लुधियाना : IBPS में कई पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम : Deputy General Manager, Professor, Assistant General Manager, Research Associates, Hindi Officer, Deputy Manager – Accounts (Chartered Accountant), Analyst Programmers – ASP.NET, Analyst Programmer – PYTHON

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार बीई, बीटेक, स्नातक, एमई, एमटेक, एमएससी, पीएचडी आदि निर्धारित किया गया हैं। 

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : 

https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Advertisement-Various-posts-for-27.03.pdf

0 comments:

Post a Comment