पद का नाम : Nursing Officer
पदों की संख्या : कुल 1930 पद।
योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता Diploma/ B.Sc. (Hons.)Nursing/ B.Sc. Nursing /Post Basic B.Sc. Nursing आदि होनी चाहिए।
आयु सीमा : UR/EWS के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष, OBC के लिए 33 वर्ष, SC/ST के लिए 35वर्ष, PwBDs के लिए 40 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम के माध्यम से होगा। इसके बारे में और अधिक जनकारी के लिए नोटिश देखें।
आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Union Public Service Commission (UPSC) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें।
आधिकारिक वेबसाइट : https://upsc.gov.in/
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27-03-2024 (at 18:00 Hrs)
0 comments:
Post a Comment