अहमदाबाद : इन ट्रेनों में जोड़े गए 4 अतिरिक्त डिब्बे

अहमदाबाद : होली को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों में 4 अतिरिक्त डिब्बे लगाने का फैसला किया हैं। इसको लेकर पश्चिम रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। आप रेलवे की वेबसाइट पर जा कर ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार होली के मौके पर पश्चिम रेलवे ने साबरमती-मेहसाणा-आबू रोड डेमू स्पेशल ट्रेन में 4 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े हैं। इससे यत्रियों को आने-जाने में भीड़ का सामना करना नहीं पड़ेगा। साथ ही साथ यात्रियों को आसानी से टिकट मिल जायेगा।

इन ट्रेनों में जोड़े गए 4 अतिरिक्त डिब्बे?

ट्रेन नंबर 09431/09432 : साबरमती-मेहसाणा-साबरमती डेमू स्पेशल में 4 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं।

ट्रेन नंबर 09437/09438 : मेहसाणा-अबू रोड-मेहसाणा डेमू स्पेशल में 4 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं।

नोट : यात्री www.enquiry. Indianrail.gov.in वेबसाइट पोर्टल पर पर जाकर ट्रेन का टाइमटेबल चेक कर सकते हैं। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment