डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स और किंग्स XI पंजाब के बिच हुए मैच में क्रिश गेल का धमाका देखने को मिला। इस मैच में क्रिश गेल ने राहुल के साथ मैच की शुरूआत की। मैच के शुरूआती समय में क्रिश गेल बहुत सहजता के साथ खेल रहें थे। लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता गया। क्रिश गेल पूरी तरह से फॉर्म में वापस आ गए हैं।
इस मैच में क्रिश गेल ने 47 गेंदों पर 79 रन की ताबड़ तोड़ पारी खेली। इस पारी में क्रिश गेल ने 8 चौके और 4 छक्के मारे। इतना हीं नहीं क्रिश गेल के इस ताबड़ तोड़ पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी दिया गया हैं।
इस मैच में राजस्थान रायल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। किंग XI पंजाब की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये। इसके जबाब में राजस्थान रायल्स की शुरूआत तो अच्छी रही लेकिन वो इस मैच को जीत ना सकें। राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने 43 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली लेकिन वो रन आउट हो गए। इसके बाद राजस्थान की टीम संभल नहीं पायी। इस मैच में राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन बना सकी।
इस मैच में सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर टिकी थी। लेकिन स्टीव स्मिथ भी इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और वो 16 गेंदों पर 20 रन की पारी खेल सकें। इसमें उन्हों एक चौका और एक छक्का मारा। अब आगे देखने होगा की की राजस्थान रॉयल्स अगले आने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन करती हैं।
0 comments:
Post a Comment