सांप काटने पर इन 7 स्टेप्स में चढ़ता है जहर, ऐसे होती है इंसान की मौत

हेल्थ डेस्क: इस धरती पर कई सारे साप ऐसे हैं जो इंसान के लिए खतरनाक हैं। कुछ साफ़ के काटने से इंसान की मौत तक हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की सांप काटने के बाद इंसान के शरीर में जहर किस तरह से चढ़ता हैं। इसके कितने स्टेज होते हैं। साथ ही साथ इससे इंसान की मौत कैसे होती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
आपको बता दें की सांप के विष के फैलने की रफ्तार के बारे में पुराण कहता है कि त्वचा मे प्रवेश करने पर विष की गति दोगुनी हो जाती है। रक्त को छूते ही विष की गति चार गुना हो जाती है। पित्त में आठ गुना, कफ में इसकी गति 16 गुणा, वात में 30 गुना और मज्जा में इसकी रफ्तार 60 गुना हो जाती है। जिसके कारण इंसान की मौत हो जाती हैं। 

सांप काटने पर इन 7 स्टेप्स में चढ़ता है जहर। 

1 .पहले स्टेप में यानी विष के पहले आवेग में रोमांच की अनुभूति होती है। 

2 .विष का दूसरा आवेग जब आता है तो खूब पसीने छूटने लगते हैं। 

3 .तीसरे आवेग में व्यक्ति छटपटाने लगता है, शरीर में कंपन होने लगता हैं। 

4 .चौथे स्टेप में विष पहुंचता है तो व्यक्ति की सुनने की क्षमता समाप्त हो जाती हैं। 

5 .पांचवें आवेग में व्यक्ति को खूब हिचकी होने लगती है यानी शरीर में कई तरह की समस्या जन्म लेने लगती हैं। 
6 .छठा आवेग आने पर व्यक्ति की गर्दन लटक जाती है और इंसान अपनी गर्दन को टेढ़ा करने लगता हैं। 

7 .सातवें आवेग में व्यक्ति का प्राण निकल जाता है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति को सांप काटता हैं तो तुरंत उसका प्राथमिक उपचार करें और जितना जल्दी हो सके डॉक्टर के पास ले जाएं।

0 comments:

Post a Comment