शोध- जर्नल ऑफ पेन में प्रकाशित एक खबर के अनुसार भांग के पत्ते को सूंघने से तेज सिरदर्द की गंभीरता में 47.3 प्रतिशत और माइग्रेन की गंभीरता 49.6 प्रतिशत कमी हो जाती है। इससे इंसान की सेहत अच्छी रहती हैं और इंसान मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करता हैं।
शोधकर्ताओं के अनुसार भाग के पत्ते में कैनबिनोइड्स और टेर्पेनिस पाए जानें हैं जो सिरदर्द और माइग्रेन से राहत में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। अगर तेज सिरदर्द और माइग्रेन की कंडीशन में भांग को इनहेल किया जाए यानी उससे बने किसी द्रव या ठोस को सूंघा जाए तो दर्द से राहत पाया जा सकता हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में सहायक प्रोफेसर और स्टडी के लीड कैरी कटलर के अनुसार,' हमने इस शोध के इसलिए किया क्योंकि हमें कई लोगों ने अलग-अलग शोध के दौरान यह बात बताई थी कि वे सिरदर्द और माइग्रेन की स्थिति में भांग लेने पर काफी राहत महसूस करते हैं।
जर्नल ऑफ पेन में प्रकाशित अध्ययन में शोधकर्ताओं ने स्ट्रेनप्रिंट ऐप के जरिए डेटा का विश्लेषण किया। इस शोध के दौरान सिरदर्द और माइग्रेन के रोगियों की स्थिति को भांग लेने से पहले और भांग लेने के बाद जांचा गया और फिर कलेक्ट डेटा का विश्लेषण किया गया। शोध कार्य में 1,300 से अधिक रोगियों को शामिल किया गया।
शोध के दौरान विशेषज्ञों ने इस बात की भी जांच की कि क्या भांग लेने से लोगों की सेहत पर किसी और तरह का बुरा असर पड़ता है? शोध में सामने आया कि इसे अगर एक सीमित मात्रा में और दवाई की तरह उपयोग किया जाए तो भांग का बॉडी पर कोई ऐसा साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिलता, जो मरीज की स्थिति को गंभीर बना दे।
0 comments:
Post a Comment