हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान की बात करें तो बाजार में कई तरह के शक्तिवर्धक औषधि मौजूद हैं। लेकिन बहुत से लोग इस औषधि खरीद नहीं पाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिस तरीकों से आप अपने घर पर ताकतवर शक्तिवर्धक औषधि बना सकते हैं तथा अपने शरीर को सेहतमंद रख सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
शक्तिवर्धक औषधि बनाने के लिए सामग्री।
सफ़ेद मूसली
काली मूसली
स्काकुल मूसली
सालम पंजा
पीला शतावर
काले कौंच की शुद्ध गिरी
तुलसी बीज
सेमल मूसली
मुक्ता भस्म
स्वर्ण भस्म
वज्र भस्म
प्रवाल पिष्टी
मस्तगी
अश्वगंधा
गूलर फल
चंद्रपुटी
शुद्ध शिलाजीत
असली केसर
ताकतवर शक्तिवर्धक ओषधि बनाने के लिए आप इन सभी सामग्री को 20-20 बराबर मात्रा में बाजार से खरीद कर अपने घर लेते आएं।
बनाने की विधि।
आप इन सभी सामग्री को एक दिन धूप में अच्छी तरह से सूखा लें और फिर इसे पीसकर इसका पाउडर बना लें। इस पाउडर को आप एक डिब्बा में बढ़ करके रख दें। आपको ये शक्तिवर्धक ओषधि तैयार हैं।
सेवन करने की विधि।
सर्दियों के दिनों में इस औषधि का सेवन सुबह शाम हलके गर्म पानी के साथ एक चम्मच करें। इससे आपके शरीर की स्टेमिना में जबरदस्त वृद्धि होगी।
इससे शीघ्रपतन और कमजोरी की समस्या भी दूर हो जाएगी। साथ ही साथ आपके शरीर में जबरदस्त ताकत आएगी।
इस शक्तिवर्धक औषधि के सेवन करने से आपका शरीर स्वस्थ और फिट रहेगा।
0 comments:
Post a Comment