खबर के मुताबिक बिहार में नये नगर पंचायत, नगर परिषद व नगर निगम के गठन से पंचायतों का गणित बिगड़ रहा हैं। इसी को देखते हुए चुनाव से पहले नए सिरे से मतदान सूचि तैयार हो सकती हैं। इसकी प्रक्रिया भी बहुत जल्द शुरू होने वाली हैं।
पंचायती राज विभाग के अपर सचिव अमृत लाल मीणा ने इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है। बता दें की इस बार जो पंचायत आंशिक रूप से नगर निकाय में शामिल हो रहे हैं, वहां पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में सुधार किया जा सकता हैं।
बिहार में 194 पंचायतों के क्षेत्र में परिवर्तन हो रहा है। कुछ पंचायत पूरी तरह से नगर पंचायत, नगर परिषद व नगर निगम का हिस्सा बनने जा रहीं हैं, जिसके कारण ये समस्या उत्पन हो रही हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए पंचायतों का पुनगर्ठन किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment