धर्म डेस्क: आपको बता दें की चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंगशुई में शास्त्रों की तरह ही कई चीजों का महत्व बताया गया है। इसी में एक हैं लाफिंग बुद्धा। घर पर लाफिंग बुद्धा रखने से कई फायदे मिलते हैं। इससे घरों में सकारात्मक शक्तियों का असर बना रहता हैं तथा जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे लाफिंग बुद्धा के फायदे के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .फेंगशुई के अनुसार दोनों हाथों को उठाएं लाफिंग बुद्धा को घर और दुकान पर रखने से तरक्की मिलती है। इस आकार के लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से पैसों का कमी नहीं होती। साथ ही साथ जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती हैं।
2 .जिंदगी में पैसों की कमी को दूर करने के लिए धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा का रखना शुभ होता है। इससे जीवन में तरक्की आती हैं और बिजनेस व्यापार में सफलता मिलता हैं।
3 . फेंगशुई के अनुसार परिवार की सुख-समृद्धि और तरक्की के लिए घर पर बच्चों संग बैठे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति शुभ मानी गई है। इससे घरों में खुशियों का महौल बना रहता हैं तथा जीवन में शांति आती हैं।
4 .आपको बता दें की सबसे शुभ हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा मानी जाती है। इसे घर के मुख्य कमरे में रखना चाहिए। लाफिंग बुद्धा की इस मूर्ति में हर तरह की सुख-समृद्धि पाने के राज छुपे हुए होते हैं।
5 .मन की शांति के लिए घर और दुकान पर ध्यान की मुद्रा में बैठे लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए। इससे तनाव भी कम होता है तथा जीवन में खुशियों का संचार होता हैं। इससे इंसान की सभी परेशानी दूर होती हैं तथा उन्हें कष्टों से मुक्ति मिलती हैं।
0 comments:
Post a Comment