जानिए भारतीय सेना का अपाचे हेलीकाप्टर कितना है ताकतवर

धर्म डेस्क: भारतीय सेना में शामिल होने वाला अपाचे हेलीकाप्टर अपार युद्धक क्षमताओं से लैस है। यह हेलीकॉप्टर भारतीय सेना की रक्षात्मक क्षमता तो बढ़ाएगा ही इससे सेना को जमीन पर मौजूद खतरों से लड़ने में भी मदद मिलेगी।अमेरिकी सरकार भारत को छह अपाचे एएच-64ई हेलीकॉप्टर बेचने की मंजूरी पिछले महीने ही दे चुकी है। इस हेलीकॉप्टर को भारतीय सेना में शामिल कर लिया गया है। आज जानने की कोशिश करेंगे इस अपाचे हेलीकाप्टर की ताकत के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
 अपाचे हेलीकाप्टर की ताकत :
1 .आपको बता दें की इस अपाचे हेलीकाप्टर की अधिकतम रफ्तार 280 किलोमीटर प्रति घंटा है। जो दुश्मनों पर कहर बरसाने में सछम हैं। 

2 .इस अपाचे  हेलीकाप्टर को रडार से पकड़ना बेहद मुश्किल है। जो इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही हैं। 

3 .यह  हेलीकाप्टर सबसे खतरनाक हथियार 16 एंटी टैंक मिसाइल छोड़ने की क्षमता रखता हैं। 

4 .हेलीकॉप्टर के नीचे लगी राइफल में एक बार में 30 एमएम की 1,200 गोलियां भरी जा सकती हैं। इससे लगातार फाइरिंग भी की जा सकती हैं। 

5 .आपको बता दें की इस  अपाचे हेलीकॉप्ट में नाइट विजन सिस्टम भी हैं जो रात में भी दुश्मनों की टोह लेने, हवा से जमीन पर मार करने वाले रॉकेट दागने और मिसाइल आदि ढोने में सक्षम हैं। 

6 .अपाचे हेलीकॉप्टर की फ्लाइंग रेंज करीब 550 किलोमीटर है।

7 .अपाचे हेलीकॉप्टर एक बार में पौने तीन घंटे तक उड़ सकता है। जो इसकी ताकत को दर्शाता हैं। 

8 .अपाचे दुनिया के उन चुनिंदा हेलीकॉप्टर्स में शामिल है जो किसी भी मौसम या किसी भी स्थिति में दुश्मन पर हमला कर सकता है।  इसलिए इसे भारतीय सेना का सबसे खतरनाक हेलीकॉप्टर माना जा रहा हैं। 

0 comments:

Post a Comment