हेल्थ डेस्क: साइंस की बात करें तो आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हे यूरिन के दौरान दर्द और जलन का सामना करना पड़ता हैं। सही जानकारी नहीं होने के कारण लोग इस समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन कारणों के बारे में जिन कारणों की वजह से यूरिन पास करते समय दर्द और जलन का सामना करना पड़ता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
डिस्यूरिया की समस्या :
मेडिकल साइंस के अनुसार में इस तरह की बीमारी को डिस्यूरिया नाम से जाना जाता है। यह एक प्रकार का इंफेक्शन है, जो योनि में किसी अनचाहे बैक्टीरिया के जन्म लेने से होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, आमतौर पर इस तरह की दिक्कत महिलाओं को 20 से 50 वर्ष की आयु के दौरान होती है। महिलाओं को इसे नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए।
आपको बता दें की इस समस्या से पुरुष भी ग्रसित हो सकते हैं। ऐसा मूत्र मार्ग के जरिए किसी बैक्टीरिया का यूरिनरी सिस्टम और ब्लेडर तक फैलने पर होती हैं। इस दौरान प्रभावित व्यक्ति को यूरिन में बहुत स्मेल आना, बार-बार यूरिन पास होना, यूरिन के साथ ब्लड आना, चेस्ट और बैक में दर्द होना या जल्दी-जल्दी बुखार के रूप में भी सामने आ सकते हैं। इससे पुरुषों को कई तरह के परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता हैं।
डिस्यूरिया होने कारण :
मेडिकल साइंस के अनुसार यूरिन से जुड़ी समस्या होने पर ना केवल संक्रमण बल्कि स्टोन या पथरी होने का भी संदेह रहता है। यूरिनरी सिस्टम स्टोन हो जाने पर भी बार-बार यूरिन आना, यूरिन का कलर, धुंधला, पिंक या सॉइल जैसा दिखना, मन खराब रहना, वॉमिट होना, शॉल्डर और बैक में दर्द रहना जैसी समस्या होती हैं। अगर किसी महिला या पुरुष को ऐसी समस्या होती हैं तो इसे नजरअंदाज ना करें और तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लें ताकि इस समस्या से बचा जा सके।
0 comments:
Post a Comment