दो योनि वाली महिला ने सेक्स के बारे में खुलकर दिए जवाब

दुनिया डेस्क: यह कुदरत का करिश्‍मा नहीं तो और क्‍या है कि ब्रिटेन की हेजल जोन्‍स दो योनि के साथ पैदा हुई। यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है जहां एक महिला को एक की जगह दो योनि है। हेजल का दोनों योनि पूरी तरह से विकसित है और सेक्‍स के लिए भी उपयुक्‍त भी। शादीशुदा हेजल कहती है वो भी बिल्कुल आम महिलाओं की तरह हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे सवाल के बारे में जिसका हेजल जोन्‍स ने लोगों के साथ शेयर किया। 
1 .हेजल जोन्‍स ने कहा की मै एक औरत हूं और मेरा जन्म जो वजाइना और दो गर्भाशय के साथ हुआ है। मै जब 16 साल की उम्र में डॉक्टर से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया की मैं किसी भी गर्भाशय से प्रेग्नेंट हो सकती हूं।

2 .हेजल जोन्‍स का कहना है की मेरी सेक्स लाइफ आम महिलाओं की ही तरह है। मेरे दोनों वजाइना आसपास हैं। लेफ्ट साइड में दिक्कत होती है क्योंकि यह छोटा है। जहां तक मेरी जानकारी है कि दोनों में बहुत फर्क नहीं है।

3 .पीरियड्स चक्र के बारे में बताते हुए हेजल जोन्‍स का कहना है की मेरे दो फैलोपियन ट्यूब्स हैं। दोनों एक दूसरे गर्भाशय से कनेक्टेड हैं। पीरियड्स महीने में एक ही बार होता है।

4 . दो योनि होने के बावजूद भी मुझे मालूम है कि मैं ऑर्गेजम की एक हद तक ही पहुंच सकती हूं।

5 .अपने सेक्स पार्टनर की प्रतिक्रिया पर बताते हुए हेजल जोन्‍स का कहना है जब उसे दो जननांग के बारे में पता चला तो उसे भरोसा नहीं हुआ। फिर भी हम इसके बारे में मजाक करते हैं। वह पहले तो चौंका लेकिन सेक्स के दौरान उसने नोटिस किया।

0 comments:

Post a Comment