बवासीर में होम्योपैथी दवा सबसे फायदेमंद, 100 फीसदी होगा इलाज

हेल्थ डेस्क: डॉक्टरों की मानें तो बवासीर की समस्या को दूर करने के लिए होम्योपैथी दवा सबसे कारगर माना जाता हैं। इससे बवासीर की समस्या 100 फीसदी तक ठीक हो जाती हैं। साथ ही साथ इससे शरीर पर भी कोई बुरा साइड इफेक्ट नहीं पड़ता हैं। इसलिए अगर किसी व्यक्ति को बवासीर हैं तो उसे होम्योपैथी दवा का सेवन करना चाहिए।   
1. एस्क्युल्स-हिप (Aeculus-Hip)
अगर किसी व्यक्ति को मल त्यागने के बाद अत्याधिक दर्द होना, कमर में दर्द होना, जलन होना खुजली होना जैसी समस्या होती  हैं तो उनके लिए ये होम्योपैथी दवा सबसे कारगर हैं। 

2. एसिड-म्यूर (Acid-Mur)
अगर किसी व्यक्ति को मलद्वार में अत्यधिक दर्द होता है। यहां तक की जरा सा छू जाने पर भी बहुत दर्द होता हैं मस्से नीले रंग के गए हैं तो उनके लिए ये दवा फायदेमंद साबित होगा। 

3. हेमामेलिस (Hamamelis)
अगर किसी व्यक्ति को पाइल्स में काले रंग का रक्तस्त्राव होता है। तो उन्हें इस होम्योपैथी दवा का सेवन करना चाहिए। 

4 . मिलेफोलियम (Millefolium)
अगर किसी व्यक्ति को पाइल्स में लाल फ्रेश ब्लड आता हैं। तो उनके लिए मिलेफोलियम दवा सबसे उत्तम हैं। इससे ये समस्या दूर हो जाएगी। 

5 .ग्रेफाईटिस (Graphitis)
कब्ज के कारण पाइल्स की तकलीफ हो, जलन बहुत हो, चर्म-रोग  हो। तो आप इस दवा का सेवन करें। आपकी ये समस्या खत्म हो जाएगी। आप इन दवाओं के सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

0 comments:

Post a Comment