न्यूज डेस्क: बिहार दरोगा संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम ( Bihar Daroga Exam Result 2019) जनवरी के आखिर तक आएगा। इसकी परीक्षा 22 दिसंबर को हुयी थी। पुलिस अवर सेवा आयोग के मुताबिक प्रारंभिक लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने में महीने भर का वक्त लगेगा। इसकी प्रक्रिया जारी हैं।
आपको बता दें की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा तीन चरणों में पूरी होगी। प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। पद के 20 गुना यानी 50 हजार के करीब अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किए जाएंगे। सबसे आखिर में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के आधार पर दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के कुल पदों के मुकाबले 6 गुना अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा। यह संख्या 14 हजार से ज्यादा होती है।
संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर राज्यभर में 495 सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा ली गई थी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 5.86 लाख अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया था। कुछ सेंटर पर हंगामा भी हुआ था। जिसके लेकर आयोग जांच कर रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment