न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आने वाली हैं। क्यों की राज्य की हर ग्राम पंचायत में एक और कार्यपालक सहायक संविदा पर नियुक्त करने का प्रस्ताव है। पंचायती राज विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। विभाग मंजूरी के लिए शीघ्र ही कैबिनेट में प्रस्ताव भेजेगा। मंजूरी मिलते ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। राज्य में 8386 ग्राम पंचायतें हैं। इस तरह इतने ही पदों पर कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति फिर हो सकेगी। ये खबर युवाओं के लिए बड़ी खबर के तौर पर देखि जा रही हैं।
आपको बता दें की कैबिनेट की मुहर जल्द लग जाने के बाद। वहीं इसी विभाग में करीब 1000 तकनीकी सहायक बहाल होंगे। वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) नगर विकास एवं आवास विभाग में 256 पदों पर बहाली करने जा रहा है। इस तरह से साल 2020 युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आने वाला हैं। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं।
शराबबंदी कानून के तहत लंबित मामलों के तेजी से निपटारे के लिए 74 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद सृजित किए गए हैं। इसतरह बिहार में लगभग 10 हजार विभिन्न पदों पर बहाली होगी।
0 comments:
Post a Comment