1 .श्री सिद्धिविनायक मंदिर, मुंबई
गणपति के प्रसिद्द मंदिरों में इस मंदिर का नाम सबसे पहले आता है। यह मंदिर मुंबई में स्थित है। यहां गणपति जी के दर्शन मात्र से हर मुराद पूरी होती हैं।
2 .श्रीमंत दग्दूशेठ हलवाई मंदिर, पुणे
गणपति बप्पा का यह मंदिर पुणे में बना हुआ है। श्री सिद्धिविनायक मंदिर के बाद भक्तों की आस्था इस मंदिर में बहुत है।
3 .कनिपकम विनायक मंदिर चित्तूर
विघ्नहर्ता गणपति का यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर में है।
4 .मनकुला विनायक मंदिर, पुडुचेरी
शास्त्रों में गणेश के कुल 16 रूपों की चर्चा की गई है। इनमें पुडुचेरी के गणपति जिनका मुख सागर की तरफ है उन्हें भुवनेश्वर गणपति कहा गया है।
5 .मधुर महागणपति मंदिर, केरल
मधुर महागणपति मंदिर का मंदिर केरल में है।
6 .रणथंभौर गणेश मंदिर, राजस्थान
राजस्थान के सवाई माधौपुर से लगभग 10 किमी. दूर रणथंभौर के किले में बना गणेश मंदिर भगवान को चिट्ठी भेजे जाने के लिए मशहूर है।
7 .मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर
मोती डूंगरी गणेश मन्दिर राजस्थान में जयपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है।
8 .गणेश टोक मंदिर, गंगटोक
गणेश टोक मंदिर के लिए तीन मंजिले मकान के बराबर सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। यहां दर्शन मात्र से हर मुराद पूरी होती हैं।
9 .गणपतिपुले मंदिर, रत्नागिरी, महाराष्ट्र
यहां आने वाले लोगों का मानना है कि इस मंदिर में गणेश जी की स्थापना किसी व्यक्ति ने खुद नहीं की बल्कि यह मूर्ति स्वयं प्रकट हुई है।
10 .उच्ची पिल्लयार मंदिर, तमिलनाडु
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में त्रिचि नाम के स्थान पर रॉक फोर्ट पहाड़ी की चोटी है जहां भगवान गणेश का उच्ची पिल्लयार नाम का प्रसिद्ध मंदिर बसा हुआ है।
0 comments:
Post a Comment