1 .आयुर्वेद के अनुसार 2 चम्मच आंवला के रस में एक छोटा चम्मच सूखे आंवले का चूर्ण तथा एक चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर दिन में दो बार सेवन करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से सेक्स शक्ति धीरे-धीरे बढ़ती चली जाएगी। साथ ही साथ शीघ्रपतन पर नपुंसकता से भी छुटकारा मिल जायेगा।
2 .आयुर्वेद के अनुसार 4 ग्राम सोंठ, 4 ग्राम सेमल का गोंद, 2 ग्राम अकरकरा, 28 ग्राम पिप्पली तथा 30 ग्राम काले तिल को एकसाथ मिलाकर इसका चूर्ण बना लें। रात को सोते समय आधा चम्मच चूर्ण लेकर ऊपर से एक गिलास गर्म दूध पी लें। इससे यौन शक्ति में जबरदस्त वृद्धि होगी।
3 .आयुर्वेद के अनुसार चार-पांच छुहारे, दो-तीन काजू और दो बादाम को 300 ग्राम दूध में खूब अच्छी तरह से उबालकर तथा पकाकर दो चम्मच मिश्री मिलाकर रोजाना रात को सोते समय लेने से यौन ताकत में बढ़ोत्तरी होती हैं तथा शरीर की स्टैमिना में भी वृद्धि हो जाती हैं।
4 .यौन शक्ति बढ़ाने के लिए आप 100 ग्राम कौंच के बीज और 100 ग्राम तालमखाना को कूट-पीसकर चूर्ण बना लें और इस चूर्ण को हल्के गर्म दूध में आधा चम्मच मिलाकर रोजाना इसका सेवन करें। इसको पीने से वीर्य गाढ़ा हो जाता है और नामर्दी दूर होती है।
5 .आयुर्वेद के अनुसार यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए आप आधा चम्मच सफेद प्याज का रस, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच मिश्री के चूर्ण को मिलाकर सुबह और शाम सेवन करें। इससे शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा मिलेगा तथा यौन शक्ति में बढ़ोत्तरी होने लगेगी।
0 comments:
Post a Comment