एक दिसंबर से चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमटेबल

न्यूज डेस्क: अगर आप ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे एक दिसंबर से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा हैं। आप इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

एक दिसंबर से चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमटेबल।

1 .ट्रेन संख्या 02321 हावड़ा- मुंबई सीएमएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (वाया डानकुनी) यह ट्रेन एक दिसंबर से हावड़ा से रात 11.35 बजे खुलेगी।

2 .ट्रेन संख्या 02322 मुंबई सीएसएमटी- हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (वाया डानकुनी) मुंबई से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेगी।

3 .ट्रेन नंबर 03409 मालदा टाउन- किऊल स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर से सुबह 5.40 बजे रवाना खुलेगी। 

4 .ट्रेन नंबर 03410 किऊल- मालदा टाउन एक दिसंबर को किऊल से दोपहर 2 बजे रवाना खुलेगी।

5 .ट्रेन संख्या 02339 हावड़ा- धनबाद स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर को हावड़ा से शाम 5.40 बजे खुलेगी। 

6 .ट्रेन संख्या 02340 धनबाद- हावड़ा स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर को  सुबह 5.50 बजे धनबाद से खुलेगी।

7 .ट्रेन नंबर 03163 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर को सियालदह से रात 8.10 बजे खुलेगी।

8 .ट्रेन नंबर 03164 सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन दोपहर 2.15 बजे सहरसा से खुलेगी।

9 .ट्रेन संख्या 03169 सियालदह- सहरसा स्पेशल ट्रेन (वाया पूर्णिया) एक दिसंबर को सियालदह से रात 8.10 बजे खुलेगी

10 .ट्रेन संख्या 03170 सहरसा- सियालदह स्पेशल ट्रेन (वाया पूर्णिया) 2 दिसंबर को सहरसा से दोपहर 2.50 बजे खुलेगी।

0 comments:

Post a Comment