इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करेगी मोदी सरकार, तुरंत पढ़ें?

न्यूज डेस्क: भारत के लगभग सभी राज्यों में प्रदूषण का स्तर तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। जिससे लोगों को सांस सम्बंधित परेशानी भी बढ़ती जा रही हैं। इसी को देखते हुए मोदी सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही हैं। देशभर में बहुत जल्द ये फैसला लागू किया जा सकता हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार ने कहा है की सड़कों पर धुआं उड़ातीं गाड़ियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) रद्द किया जायेगा। साथ ही साथ इन लोगों पर 10000 का जुर्माना भी लगाया जायेगा। इसलिए अवधि समाप्त होने से पहले आप अपनी गाड़ियों का प्रदूषण जांच केंद्र से जांच जरूर कराएं।

खबर के अनुसार मोदी सरकार ने प्रदूषण जांच केंद्र की समूची प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति फर्जी प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं बना सकता हैं। अगर वो ऐसा करते पकड़ाता हैं तो उसपर क़ानूनी कारवाई भी हो सकता हैं।

आपको बता दें की ऑनलाइन व्यवस्था में प्रदूषण जांच केंद्रों, प्रदूषण प्रमाणपत्र, वाहन मालिक और वाहनों की संपूर्ण जानकारी राष्ट्रीय मोटर वाहन रजिस्टर डाटाबेस में उपलब्ध होगी। इसलिए आप अपने गाड़ियों का सही प्रदूषण पत्र जरूर बनाये।

0 comments:

Post a Comment